आज दिनांक 11/2/2020 को संस्कार ज्ञानपीठ पीयूष विहार हरिना में चल रहे खेल कूद प्रतियोगिता उमंग 2020 के पांचवे दिन स्कूली बच्चो ने काफी उत्साह एवं लगन के साथ खेल कूद कार्यक्रम मै भाग लिए । अंतर हाउस विभिन्न प्रकार के दौड़ एवम् खेल कूद कार्यक्रम हुआ। जिसमे सबसे आकर्षक उची कूद,थ्री लेग रेष,स्पूने एंड मार्बल, शॉर्ट पुट थ्रो उच्च वर्ग, जेबनिल थ्रो उच्च वर्ग मैथ रेश कबड्डी मिडिल वर्ग बालिकाआदि रहा। जूनियर वर्ग 100 m ,सेक रेस आदि में क्रमशः हर्ष राज शर्मा, महेश कुमार आस्था परी श्रद्धा अग्रवाल, पायल दास,खुशी प्रिया,अदिति कुमारी, सोनल कुमारी आदि कबड्डी में प्रशंसनीय खेल दिखाया।उचि कूद कुमार निशांत, किशन राय,आयुष क्रमशः प्रथम द्वितीय एवम् तृतीय रहा। कॉक फाइट उच्च वर्ग मनीष गुप्ता, ,निखिल कुमार महतो,विनीत चौहान प्राथम द्वितीय एवम् तृतीय । शॉट पुट थ्रो में मनीष चौहान,राहुल राय अजय रजवार क्रमशः प्राथाम द्वितीय एवम् तृतीय रहा।
इसके अलावा अनेक खेल का प्रथम एवम् द्वितीय चरण पूरा किया । आज भाभा हाउस का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। इस प्रतियोिता का समापन दिनांक 13/2/2020 को होगा जिसके मुख्य अतिथि धनबाद जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंदु भूषण सिंह, (JES) होगे एवम् विशिष्ट अतिथि श्री चित्तरंजन कुमार ,महा प्रबंधक,श्री रवि चौधरी,चेयरमैन, के के ग्रुप, बरोरा थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार शर्मा तथा शिक्षा विद श्री ए एल दास होगे।
सफल प्रतिभागियों को ज्ञानपीठ निदेशक मुकेश कुमार राय ने बधाई दिए और बच्चो पढ़ाई के साथ साथ आउट डोर पारंपरिक खेल लिए प्रोत्साहित भी किए।
प्रतियोगता को सफल बनाने में नीरजा राय,मलय मिश्रा ,राहुल सिंह संगीता चौहान अपर्णा दास ,नेहा कुमारी,रुखसार प्रवीण , रानी सिंह, ललिता कुमारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।